देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लालू परिवार पर आयकर विभाग ने अपना शिकंजा और कस लिया है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जब्त की गई 12 संपत्तियों की लिस्ट की जारी…

बेनामी संपत्ति मामले में लालू परिवार पर आयकर विभाग ने अपना शिकंजा और कस लिया है।इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जब्त की गई 12 संपत्तियों की लिस्ट जारी की है,जो कथित रूप से लालू फैमिली के नाम पर है।ये संपत्तियां पटना और दिल्ली में हैं।मसलन,नई दिल्ली के विजवासन में फार्महाउस और न्यू दिल्ली फ्रांइड्स कॉलोनी में बंगला है।आईटी डिपार्टमेंट के मुताबिक,अटैच की गई इन बेनामी संपत्तियां का मालिकाना हक लालू के रिश्तेदारों के पास है।विजवासन में शानदार फार्म हाउस मिशाली पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम रजिस्टर्ड है,लेकिन असली मालिकाना हक लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार के नाम बताया जा रहा है।वहीं,न्यू फ्रांइड्स कॉलोनी स्थित बंगला एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम है।लेकिन इसके असली मालिक तेजस्वी यादव और उनकी 

बहन चंदा यादव व रागिनी यादव है।दिलचस्प बात यह है कि जैसे ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बेनामी संपत्ति की यह लिस्ट जारी की,तेजस्वी यादव ने इसे नकार दिया।गौर करे, जस्वी ने कहा यह हमारे परिवार के खिलाफ राजनीतिक साजिश है। मुझे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से इस संबंध में कोई नोटिस नहीं मिला और ना ही आयकर विभाग की किसी कार्रवाई की मुझे कोई जानकारी है।हमलोगों से जो भी सवाल पूछे गए थे,हमने कानूनन जवाब दे दिया है।लालू फैमिली की जो संपत्ति आईटी डिपार्टमेंट ने जब्त की है,उसका मार्केट वैल्यू करीब 175 करोड़ रुपए है, वहीं बुक वैल्यू इसकी 9.32 करोड़ रुपए है।बेनामी संपत्ति मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी (पत्नी) मीसा भारती (बेटी) और तेजस्वी यादव (बेटा) के खिलाफ आयकर विभाग ने केस दर्ज किया है और इन लोगों को नोटिस भी भेजा गया है।आयकर विभाग ने लालू परिवार को समन भेजकर इन संपत्तिओं के बारे में पूरी जानकारी देने को कहा है।बेनामी संपत्ति के मामले में आईटी डिपार्टमेंट पहले भी मीसा भारती और उसके पति शैलेष को पेश होने के संबंध में नोटिस जारी कर चुका है,लेकिन वे लोग पेश नहीं हुए।ये नोटिस तब भेजे गए,जब चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय अग्रवाल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था।संजय अग्रवाल मीसा भारती के लिए काम करता था।

  • कुर्क संपत्तियां…

    दिल्ली स्थित बिजवासन के पालम इलाके वाले फार्म हाउस को कुर्क किया गया है।बिजवासन वाले फार्म हाउस मामले में बेनामी डील का आरोप है।यह मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम रजिस्टर्ड है।इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक,इस डील से मीसा भारती और शैलेष को फायदा हुआ।

    दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के डी ब्लॉक स्थित प्लॉट नंबर- 1088 इसमें बेनामी डील का आरोप है।यह एबी एक्सपोर्ट के नाम रजिस्टर्ड है।इस डील से फायदा हुआ-तेजस्वी यादव, चंदा यादव, रागिनी यादव को।दिखाई गई इस प्लॉट का अनुमानित मूल्य है-पांच करोड़, लेकिन बाजार मूल्य है-40 करोड़ रुपए।

    इनकम टैक्स ने पटना के दानापुर स्थित जलपुर इलाके में 9 अन्य प्लॉट कुर्क किया है।इस प्लॉट के बेनामी डील कराने का आरोप है-डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड पर।इस डील से फायदा पहुंचा है-राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को।इस प्लॉट का मूल्य बताया गया- 19 करोड़, जबकि इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक इसकी बाजार मूल्य है 65 करोड़ से ज्यादा।

    पटना के दानापुर इलाके में जलपुर के 3 अन्य प्लॉट भी कुर्क किया गया है।इस प्लॉट की बेनामी डील करने का आरोप है-एके इन्फो सिस्टम कंपनी पर।इस डील से फायदा हुआ- राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को।इस डील में तीनों प्लॉट का मूल्य बताया गया करीब-1.6 करोड़ रुपए,जबकि इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक इसकी बाजार मूल्य करीब 20 करोड़ से ज्यादा है।

भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर जमकर हमला बोला।उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी पर बीस करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के 18 फ्लैट्स की मालकिन होने का आरोप लगाया।सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी पटना शहर के अंदर 18 फ्लैट और 18 पार्किंग प्लेस की मालकिन हैं।ये 18 फ्लैट करीब 18,652 वर्ग फुट में बने हैं।इसकी कीमत आज 20 करोड़ रुपये से ज्यादा है।उन्होंने आरोप लगाया कि राबड़ी देवी ने पटना शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर लालू यादव के रेल मंत्री या स्वयं के मुख्यमंत्रित्व काल में निम्न जमीन लिखवा लिया।इन जमीन का विवरण भी उन्होंने दिया।मोदी के मुताबिक मौजा-जलालपुर, रंजन पथ, थाना-दानापुर, 6 कट्ठा 8 घुर, 9½ धुरकी बराबर 20.074 डिस्मिल,मौजा-शेखपुरा, थाना-शास्त्रीनगर, वार्ड नं-3, 6715 वर्ग फुट बराबर 15.4155 डिस्मिल है।वही राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का बचाव किया है।पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने लालू प्रसाद के खिलाफ आईटी की कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है।लालू मर्द आदमी हैं और मर्द की जुबान को कोई बंद नहीं करा सकता है।लालू की जुबान को बंद कराने के लिए केंद्र सरकार कार्रवाई कर रही है।इससे पहले पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद को समर्थन करना संभव नहीं हैं।कोविंद कट्टर भाजपाई हैं।राष्ट्रपति उम्मीदवार पर 22 जून को अंतिम निर्णय होगा।उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की बल्कि विचारधारा और सिद्धांत की लड़ाई है।बीजेपी और हमलोगों की विचारधारा अलग है।राजनीति में लड़ाई विचारधारा की होती है।कोई व्यक्ति अच्छा हो सकता है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हम विचारधारा के साथ समझौता करे।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button