राष्ट्रीय शतरंज में पलचीन का संघर्ष जारी…

किशनगंज : विगत 1 जून से न्यू टाउन कोलकाता में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय अंडर 7 बालिका शतरंज प्रतियोगिता में अपने जिले की प्रदेश चैंपियन शतरंज खिलाड़ी पलचीन जैन का संघर्ष जारी है मौके पर मौजूद पलचीन के निजी प्रशिक्षक फिडे इंस्ट्रक्टर तथा जिला शतरंज संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि पूरे देश के कुल 116 राज्य चयनित खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए 8 चक्रों के समाप्ति तक पलचीन ने मणिपुर की फोकचोम प्रीति केरल के अनुष्का कारू थोडी एवं पश्चिम बंगाल के अद्विती सेन गुप्ता को पराजित करने में सफलता प्राप्त की है।यह प्रतियोगिता कुल 11 चक्रों का निर्धारित है इसके पश्चात ही अंतिम परिणाम की घोषणा की जाएगी।वही बालक वर्ग में 197 खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए अपने जिले का खिलाड़ी शुरोनए दास ने अब तक 2 अंक अर्जित की है।इन राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के आयोजक संस्था बंगाल चेस एसोसिएशन के सचिव फिडे ट्रेनर एवं अखिल भारतीय शतरंज संघ के संयुक्त सचिव आतानू लाहिरी एवं आयोजन प्रमुख अंतरिप राय ने पलचीन के अब तक के प्रदर्शन की सराहना की एवं इसके भविष्य को उज्जवल बताया उन्होंने अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन एवं समुचित अवसर पाकर एक दिन अपने किशनगंज जिले के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय पटल पर अपनी सफलता का परचम लहराने में सक्षम होंगे।
रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह