रांची : मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने दुकान संचालक को चाकू मारकर की हत्या, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
मृतक के घर का केबल तार किसी ने काट दिया था।ऐसे में रघुनाथ को आशंका हुई कि नवनीत ने ही उनके घर का तार को काटा है।जैसे ही रघुनाथ ने इस संबंध में आरोपी नवनीत से पूछताछ की, अपने पास से उसने चाकू निकालकर हमला कर दिया।
रांची/ओमप्रकाश, बरियातू थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में गुरुवार की दोपहर एक युवक ने पड़ोस में ही रहने वाले व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी।मृतक ब्यक्ति का नाम रघुनाथ है।वही चाकू मारने वाले आरोपी युवक का नाम नवनीत श्रेष्ठ सिन्हा उर्फ सिंटू है।आरोपी मूल रूप से बिहार के नालंदा का रहने वाला है और यूनिवर्सिटी कॉलोनी में अपनी मां व भाई के साथ रहता था।मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और पिछले कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडे ने बताया कि मृतक के घर का केबल तार किसी ने काट दिया था।ऐसे में रघुनाथ को आशंका हुई कि नवनीत ने ही उनके घर का तार को काटा है।जैसे ही रघुनाथ ने इस संबंध में आरोपी नवनीत से पूछताछ की, अपने पास से उसने चाकू निकालकर हमला कर दिया। चाकू रघुनाथ के सीने में लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए आलम नर्सिंग होम ले जाया गया।हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद मौके से भाग रहे आरोपी युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया।फिलहाल आरोपी युवक से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।