बारुण : देवा बाबू की मनाई गई दूसरी पुण्यतिथि…

औरंगाबाद बारूण के निवासी समाजसेवी देव नंदन सिंह उर्फ देवा सिंह का दूसरा पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा में स्वo देवा सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण करते हुए जदयू प्रशिक्षण प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार, संजीव कुमार उर्फ पिंकू सिंह, मनीष कुमार उर्फ मंटू सिंह, प्रोo रामनरेश सिंह, रघुनंदन सिंह ने माल्यार्पण करते हुए प्रणाम नमन किया।सभी ने स्वo देवा सिंह के आदर्श विचारों को दोहराते हुए समाज हित के लिए संकल्प भी लिया।प्रोo रामनरेश सिंह ने कहा कि देवा सिंह एक नेक दिल एवं व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे।उन्होंने अपने जीवन में लोगों के कल्याण के लिए कई कार्य किए।देवा बाबू निर्भीक, कर्तव्य निष्ट, समाजसेवी, एवं औरंगाबाद जिले के जाने माने हस्ती थे।उनका व्यक्तित्व अनुसरणीय था। इन्होंने स्वतंत्रता सेनानी स्वo केशव बाबू का नाम भी रौशन किया।ऐसे व्यक्ति को मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि एवं नमन है।मौके पर अशोक सिंह, मनिष यादव, आचार्य मयंक शास्त्री, सौरभ कुमार, अजय कुमार, पंकज यादव, सिंटू कुमार, महेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, राजकिशोर गुप्ता, कृष्ण कुमार, डाo श्याम नारायण गुप्ता के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मयंक कुमार