किशनगंज : कोचाधामन के राजद विधायक ईजहार आसफी एवं जदयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम क्षेत्र हित में आपसी झगडों को करे खत्म : मनव्वर आलम

समय की मांग है कि महागठबंधन को कमजोर करने वाले किसी भी तरह के क्रियाकलापों से बचा जाये।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के किशनगंज जिला कोषाध्यक्ष मनव्वर आलम ने गुरुवार को अपने एक ब्यान में कहा कि इस समय देश हमारा बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है साम्प्रदायिक ताकतों ने देश में चारों तरफ नफ़रत और खौफ का माहौल बना रखा है जिस कारण देश के विकास की गती थम सी गई है। केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार देश की सम्पत्तियों को बेच कर देश को खोखला बना रही है और इस प्रकार देश के संस्थानों का निजीकरण करके पिछे के दरवाजे से आरक्षण को खत्म करने की साजिश हो रही है। महंगाई आसमान छू रही जिससे गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। उद्योग खत्म हो रहे हैं, बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इन परिस्थितियों में देश के बड़े नेताओं में माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार एवं माननीय लालू प्रसाद यादव ने समुचे देश में विपक्ष की आवाज को मजबूत करने की दिशा में सार्थक पहल की है ताकि समुचे देश में विपक्ष मजबूत हो और 2024 में भाजपा को केन्द्र की सत्ता से बेदखल करके देश को बचाया जा सके। ऐसे में जरूरत इस बात है कि गांव की सतह से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक महागठबंधन को मजबूत किया जाये एवं महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के नेताओं को ऐसे किसी भी क्रियाकलापों एवं ब्यानों से बचना चाहिए जिससे कि महागठबंधन कमजोर हो। बल्कि अभी समय की मांग है कि हर उस कार्य को गती देना है जिससे महागठबंधन मजबूत हो देश के नागरिकों तक सही सही तथ्य पहुंचे और देश के हालात से देश का हर नागरिक वाकिफ़ हो। मनव्वर आलम ने कहा कि इन दिनों जिस प्रकार कोचाधामन के राजद विधायक ईजहार आसफी एवं पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम के बीच तकरार की खबरें सामने आ रही है वह अफसोसनाक है इससे महागठबंधन के लोग दुखी है।लिहाजा मेरी उक्त दोनों नेताओं से विनम्र विनती है कि कोचाधामन क्षेत्र हित में आपसी झगडों को खत्म करें वरना इससे ना केवल कोचाधामन का विकास बाधित होगा बल्कि इससे साम्प्रदायिक ताकतों को भी मौका मिलेगा और कहीं ना कहीं सिमांचल क्षेत्र में महागठबंधन को भी नुकसान पहुंचेगा। मनव्वर आलम पुनः एक बार विधायक ईजहार आसफी एवं पूर्व विधायक मुजाहिद आलम से विनती की है कि माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार एवं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालू प्रसाद यादव के नेक संकल्प की ख़ातिर एवं महागठबंधन की गरिमा की ख़ातिर आपसी झगडों को खत्म करें। अगर खत्म नहीं कर सकते हैं तो कम से कम आपसी मतभेद को सार्वजनिक तौर पर हवा देने से परहेज़ करें।