ब्रेकिंग न्यूज़
पोठिया में बहुचर्चित एमएसडीपी घोटाला मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार…
किशनगंज पोठिया के बहुचर्चित एमएसडीपी घोटाला मामले में लंबे समय के बाद आखिरकार एक आरोपी को गिरफ्तार कर ही लिया गया।गबन का यह मामला थाना कांड संख्या 170/14 दिनांक 20 जुलाई 2014 के तहत तत्कालीन बीडीओ सतीश चन्द्र महतो ने पोठिया थाना में दर्ज करायी थी।प्राथमिकी में एक मात्र नामजद अभियुक्त तत्कालीन प्रखंड कृषि पदाधिकारी किशोरी रजक बनाए गए थे।लेकिन बाद में अनुसंधान के क्रम में कुछ अन्य नामचीन व्यक्तियों का भी नाम सामने आया।इसी प्रकरण में अनुसंधान के बाद कानून के दायरे में आए राजेश सिंह को रविवार की सुबह पोठिया ब्लाक रोड स्थित चाय दुकान से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष मनु प्रसाद ने अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिस बल के साथ राजेश सिंह को गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के समय राजेश सिंह को एमएसडीपी गबन मामले में न्यायालय से वारंट निकलने की भनक तक नहीं थी।एमएसडीपी (अल्पसंख्यक बाहुल्य विकास) योजना किशनगंज जिला के पोठिया प्रखंड में वर्ष 2014 में तब सुर्खियों में आया था।जब राशि निकासी के बावजूद लंबे समय तक काम ही नहीं किया गया।वित्तीय वर्ष 2013-14 में 75 एमएसडीपी योजना पोठिया प्रखंड हेतु स्वीकृत कर राशि आवंटित की गई थी।इसके तहत विभिन्न विधालयों में एक अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण किया जाना था।इन 75 योजनाओं के लिए 6 सरकारी सेवक अभिकर्ता बनाए गए।अकेले तत्कालीन कृषि पदाधिकारी किशोरी रजक को 32 योजनाओं का भार दिया गया था।लेकिन काम पूरा नहीं करने के कारण तत्कालीन डीएम अनिमेष कुमार पराशर की सख्ती व लगातार केवल सच में छपी खबर प्रकाशित होने के बाद तत्कालीन बीडीओ सतीश चन्द्र माहतो ने पोठिया बीडीओ कार्यालय पत्रांक-1340 दिनांक 20 जुलाई 2014 के आलोक में बतौर अभिकर्ता कृषि पदाधिकारी किशोरी रजक पर 13 लाख 75 हजार राशि गबन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर पोठिया थाना को लिखा।जिसके बाद कांड संख्या 170/ 14 भादवि की धारा 409 के तहत किशोरी रजक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।लगभग नौ माह तक इस मामले में श्री रजक किशनगंज मंडल कारा में बंद रहे और फिलहाल उच्च न्यायालय के आदेश पर जमानत पर हैं।इसी मामले के अनुसंधान के क्रम में कुछ लोगों द्वारा कृषि पदाधिकारी श्री रजक से चेक द्वारा राशि लेने की बात सामने आई।जिसके बाद ऐसे लोगों की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया।जिस क्रम में पहली गिरफ्तारी राजेश सिंह की हुई है।
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह