District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : डीएम के निर्देश पर 14 अप्रैल को कोचाधामन में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 14 अप्रैल को डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार कोचाधामन प्रखंड में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा। मंगलवार को डीपीआरओ किशनगंज रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत नजरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भेभड़ा में 14 अप्रैल को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा जन सुनवाई कार्यक्रम प्रस्तावित है। यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 09 बजे से ही प्रारंभ होगा जो अपराह्न 01 बजे तक जारी रहेगा। कार्यक्रम को लेकर प्रखंड स्तर पर तैयारियां जारी है।