उत्तर प्रदेश में चुनाव के माहौल के बीच में आज रायबरेली में एक दर्दनाक हादसे में नौ बारातियों की मौत हो गई।सड़क दुर्घटना के घायलों में तीन की हालत गंभीर है।रायबरेली में बरातियों को लेकर लौट रही एक बोलेरो लालगंज फतेहपुर मार्ग जनता बाजार के निकट ट्रक से भिड़ गई।इस भिड़ंत में बोलरो पर सवार नौ लोगों ने दम तोड़ दिया।घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है।लोदीपुर उतरांवा निवासी अर्जुन प्रसाद चौरसिया के पुत्र की कानपुर बारात गई थी।वहां से वापस लौटते समय आज तड़के बोलेरो हादसे का शिकार हो गई।सात मृतकों की पहचान छुन्नू, पप्पू सैनी, अनंतू, भगौती, कृष्ण बहादुर सिंह, विकास व लाला चौरसिया के रुप में हुई है।तीन घायलो में दो की पहचान वैभव व नंनी कुशवाहा के रुप में हुई है।शिनाख्त का क्रम जारी है।मालुम हो की लालगंज के पास ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को गाड़ी से बाहर निकाला।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है,गाड़ी का डाइवर फरार बताया जा रहा है।जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।