अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
तेल्हाड़ा पुलिस ने एक बृद्ध महिला का शव बरामद की…

नालन्दा तेल्हाड़ा पुलिस ने मंगलवार को कादिलपुर गाँव के स्कूल के समीप से लगभग 75 वर्षीय एक वृद्ध महिला की शव बरामद की है।उक्त मृत महिला की पहचान तेल्हाड़ा थाने के खानापुर गाँव निवासी जगदीश पासवान की 75 वर्षीय पत्नी फुलिया देवी के रूप में हुई है।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया है।लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि उक्त महिला की मौत भीषण गर्मी व लू लगने के कारण हुआ होगा।अब तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।लोगो ने बताया कि फुलिया देवी अपने घर से कुकुरबर गांव अपने रिश्तेदार के यहाँ जा रही थी, कि उक्त घटना रास्ते मे घट गई।
रिपोर्ट-सोनू यादव