कोरोना को लेकर जिलाधिकारी ने की विधायकों से वर्चुअल बैठक के दौरान चर्चा।।…….

आरा गुड्डू कुमार सिंह तेजी से फैल रहे कोरोना-संक्रमण की रोक थाम के लिए आज भोजपुर जिलाधिकारी द्वारा माननिय विधायकों की वर्चुअल बैठक में शामिल हुआ। कोरोना महामारी के नियंत्रण और रोकथाम के लिए गांव और शहरों में व्यापक पैमाने पर जन- जागरण अभियान चलाने, हर घर के प्रत्येक सदस्य का रैपिड टेस्ट के साथ RTPCR टेस्ट कराने , मास्क व सैनिटाइजर का वितरण करने के साथ-साथ प्रखंड अस्पतालों में कोरोना मरीजो सहित अन्य बीमारियों के मरीजों की भी मुफ्त इलाज़ की व्यवस्था करने ,अम्बुलैंस-ICU- वेंटीलेटरों की संख्या बढ़ाने, की मांग उठाई। ग्रामीण व शहरी गरीबों (राशन कार्ड वाले या बिना राशन कार्ड वाले) को प्रति व्यक्ति हर माह 10 किलो मुफ्त राशन देने , प्रवासी मजदूरों को उनकी योग्यता के अनुसार तत्काल काम देने या फिर प्रति माह ₹ 10,000 लॉकडॉउन भत्ता देने ,फुटपाथी दुकानदारों सहित सभी दुकानदारो को ₹50,000 सहयता राशि देने तथा जब तक स्तिथि समान्य न हो तब तक बिहार विधानसभा चुनाव पर रोक लगाने की मांग की।