ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज सदर अस्पताल में रात्री ड्यूटी में तैनात जाने माने चर्चित डाo सुरेश प्रसाद गंभीर रूप से बीमार हो गए…

किशनगंज सदर अस्पताल में रात्री ड्यूटी में तैनात जाने माने चर्चित डाo सुरेश प्रसाद गंभीर रूप से बीमार हो गए।शनिवार रात सीने में अचानक तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया।मौके पर उपस्थित कर्मियों ने सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक सहित सभी चिकित्सक को फोन कर घटना की जानकारी देने का प्रयास किया।लेकिन सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने मोबाइल को स्विच ऑफ या कॉल फॉरवर्ड कर दिये जाने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका।इस बीच डाo सुरेश की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी।चिकित्सकों की बेरुखी के कारण उन्होंने अपना इलाज खुद करने की चेष्टा की, लेकिन लाभ नहीं पहुंचा।अंतत: रात्री दो बजे प्रभारी डीएस डाo अनवर हुसैन सदर अस्पताल पहुंचे और उपचार में जुट गए।सदर अस्पताल में जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण उन्हें एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।जहां समुचित इलाज के बाद डाo सुरेश प्रसाद के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।इलाज कर रहे चिकित्सकों ने फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!