किशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शतरंज में धान्वी, सूरोनॉय एवं मुकेश बने चैंपियन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अंचल के वाणिज्य कर विभाग के राज्य कर संयुक्त आयुक्त विजय कुमार के सौजन्य से जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में एक नि:शुल्क ओपन इनामी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अपने क्षेत्र के कुल 52 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री विजय कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही प्रसन्नता का विषय है कि जिला शतरंज संघ पिछले 25 वर्षों से यहां के बच्चों के लिए जनता से सहयोग प्राप्त कर यह सुविधा निरंतर नि:शुल्क मुहैया करवा रहा है। इससे बच्चों में एक अच्छा संस्कार विकसित हो रहा है साथ ही यहां के बच्चों का इस अंतरराष्ट्रीय खेल में भविष्य भी उज्जवल हो रहा है। निश्चित रूप से यहां के बच्चे आगे चलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित कर अपने जिले का नाम रोशन करने में सक्षम होंगे। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि सारे प्रतिभागियों को कुल 3 विभागों में बैठकर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया। जूनियर बालिका विभाग में धान्वी कर्मकार चैंपियन बनीं। इसके अगले स्थानों पर क्रमशः रूपिका जैन, दिव्यांशा रंजन, सलेहा परवीन, तृष्टि अग्रवाल, मायरा रंजन एवं अन्य काबिज हुए। वहीं जूनियर बालक विभाग में सूरोनॉय दास ने बाजी मारी। इसके दूसरे से छठे स्थानों पर क्रमशः जयब्रतो दत्ता, हयात मुशर्रफ, अथर्व राज, विवान दे एवं श्रीजयपाल को संतोष करना पड़ा। ओपन विभाग में मुकेश कुमार ने अपना वर्चस्व सिद्ध किया। रोहन कुमार, सौरभ कुमार, दिव्यांशु कुमार, अनंत मित्तल, अनुज कुमार एवं अन्य क्रमशः इनके पीछे-पीछे रहे। इन विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कुमार ने नगद इनाम के साथ-साथ पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर अभिभावक के रूप में संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास, ठाकुरगंज के शुभाशीष आचार्य, बीएसएफ किशनगंज के शिवनारायण, अजय पाल, शशिकांत कुमार, सुनीता दत्ता दास, देबजानी डे, दीपमाला कुमारी, नेहा जैन, संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button