किशनगंज : बूढ़ी काली मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में अमावस्या पर हुई पूजा

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, लाइन स्थित बूढ़ी काली मंदिर व रुईधासा कालितला मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में मंगलवार को अमावस्या पूजा आयोजित की गई। बूढ़ी काली में मंदिर के पुरोहित मलय मुखर्जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां काली की पूजा अर्चना की गई। पूजा को लेकर मंदिर में आने वाले श्रद्धालु उत्साहित थे। सुबह से लगातार हो रही वर्षा के बाद भी भक्तों का उत्साह कम नहीं था। भक्त सुबह से ही माता के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे थे। मंदिर में मां काली की पूजा की गई। पूजा के दौरान पुष्पांजलि भी दी गई। पुरोहित मलय मुखर्जी ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे या अंतिम सप्ताह में अमावस्या पूजा आयोजित की जाती है। यहां माता के भवन का भव्य रूप से जीर्णोद्धार किया जा रहा है। हर माह के दूसरे सप्ताह अमावस्या पूजा की जाती है। पूजा के बाद भक्तों के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। पूजा में भक्त अमित दास, साधन दास, सोमू चक्रवर्ती, मनोज मजूमदार, निखिल पाल, कल्याण बोस, समर कुमार, नवजीत मित्रा, अनिर्बान दास,बसंत रॉय, सुदीप्ता मुखर्जी आदि मौजूद थें। वही रुईधासा कालितला मंदिर में पुरोहित प्रणव चक्रवर्ती के द्वारा मां काली की पूजा अर्चना की गई। इसके अलावे डुमरिया काली मंदिर में पुरोहित परिमल मुखर्जी के द्वारा, रोलबाग में लक्ष्मण पोद्दार के सानिध्य में अमावस्या पूजा की गई।