समाहरणालय परिसर में बुधवार को दंगा निरोधी दस्ते के जवानों ने वहां मौजूद छात्र नेता राजेश यादव की पिटाई कर दी।इसकी सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में छात्र व जाप नेताओं ने एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।एसपी ने तत्काल प्रभाव से पांच जवानों को निलंबित कर दिया।जख्मी छात्र नेता राजेश ने बताया कि वह समाहरणालय स्थित चाय दुकान के पास चाय पीते हुए कुछ लोगों से बातचीत कर रहा था।वहां सादी वर्दी में खड़ा दंगा निरोधी दस्ते का एक जवान उनकी बातें सुन रहा था।जब बात सुनने से मना किया तो जवान क्रोधित हो गया। उसने कैंप से अपने साथियों को बुलाकर लाठियों से हमला कर दिया।हमले की खबर के बाद बड़ी संख्या में छात्र भी वहां पहुंच गए और एसपी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।सदर डीएसपी राज कुमार एवं मुख्यालय डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु ने आक्रोशित छात्रों को समझाया।घटना की सूचना मिलने के बाद वहां पहुंचे एसपी निशांत कुमार तिवारी ने इस मामले के आरोपी जवान फंटूस कुमार,रितेश कुमार,सचिन कुमार,प्रेम कुमार एवं रूपेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।इधर राजद नेता सह पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि कुछ लोग सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसा काम कर रहे हैं।