किशनगंज : बाईक चोरी की घटना का पुलिस ने किया उदभेदन चोरी की दो बाइक के साथ दो गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सदर पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह की घटना का उदभेदन करते हुए चोरी की बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी सुनील दास जानकीनगर पूर्णिया व इस्तियाक रहमानी के.हाट पूर्णिया का रहने वाला है।मामले में बगलबारी कोचाधामन के सुरज ठाकुर के द्वारा यामाहा मोटरसाईकिल बिक्री करने हेतु ओएलएक्स (खरीद बिक्री एप्प) पर डाले थे। इसके बाद इनके मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क करके 13 मार्च की रात्रि दो लड़के आये। मोटरसाईकिल का टेस्ट ड्राईव के बहाने उक्त दोनों लड़के मोटरसाईकिल लेकर भाग गये।
तकनीकी अनुसंधान के द्वारा चोरी की गई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया व दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये दोनों युवकों ने पूछताछ में कई खुलाशे किये हैं। इनलोगों के द्वारा पूर्व में भी कई बाईक की चोरी कर बेचने की बात बतायी गई है। पुलिस इनके गिरोह में शामिल लोगों का पता लगी रही है। पुलिस के अनुसार बाइक चोरी गिरोह के मुख्य सरगना का पता लगाया जा रहा है। पकड़े गए दोनों बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया।