देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एयर इंडिया की फ्लाइट हाइड्रोलिक फेल्योर के चलते घिसट गई, कैप्टन की सुध-बुध से टला बड़ा हादसा…

यहां एयर इंडिया की एक फ्लाइट हाइड्रोलिक फेल्योर के चलते घिसट गई।हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ। एयर इंडिया की ये फ्लाइट दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही थी।इसमें 300 पैसेंजर्स सवार थे।अब ये फ्लाइट बुधवार शाम 5 बजे रवाना होगी।एयर इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने ये जानकारी दी।न्यूज एजेंसी के मुताबिक एअर इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने बताया, बोइंग 777-300 ER के इंजन में हाइड्रोलिक फेल्योर हुआ।इसके चलते फ्लाइट घिसट गई।AI-101 मंगलवार रात 1.40 बजे नई दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने वाली थी।इसी दौरान गड़बड़ी का पता चला।सभी पैसेंजर्स को फ्लाइट में चढ़ चुके थे।प्लेन उड़ने के लिए तैयार था,इंजन में गड़बड़ी का पता चला।एक पैसेंजर ने बताया,तकनीकी खराबी दूर करने के लिए इंजीनियर्स को बुलाया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला।हम 6 बजे प्लेन में ही बैठे रहे।इसके बाद एयरलाइन स्टाफ ने हमें एक होटल में शिफ्ट किया।स्पोक्सपर्सन ने ये भी बताया कि एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क के लिए दूसरे एयरक्राफ्ट को अरेंज करने की कोशिश की लेकिन ये संभव नहीं हो पाया।फिलहाल इंजीनियर्स सुधार का काम कर रहे हैं।इसी फ्लाइट को शाम 5 बजे रवाना किया जाएगा।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!