
नवेंदु मिश्र
नई दिल्ली – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संसद भवन स्थित कार्यालय में केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ कोटा-बून्दी क्षेत्र में उच्च एवं स्कूली शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर सार्थक चर्चा की । उन्होंने कहा कि बैठक में IIIT कोटा को विश्वस्तरीय तकनीकी संस्थान के रूप में विकसित करने के लक्ष्य के साथ आगामी दस वर्षों में संस्थान की विद्यार्थी क्षमता को चरणबद्ध रूप से 25 हजार तक बढ़ाने, शैक्षणिक गुणवत्ता को वैश्विक मानकों के अनुरूप सुदृढ़ करने तथा इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्रीन एनर्जी और भविष्य उन्मुख तकनीकी पाठ्यक्रमों का केंद्र बनाने पर सहमति बनी।
कोटा की मजबूत शैक्षणिक परंपरा, बेहतर कनेक्टिविटी और ऊर्जा क्षेत्र की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए IIIT कोटा को देश की एक आदर्श तकनीकी संस्था के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही, कोटा-बून्दी क्षेत्र में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, पीएम श्री विद्यालयों के विस्तार और विद्यार्थियों को संवैधानिक मूल्यों से जोड़ने जैसे विषयों पर भी विचार हुआ। हमारा प्रयास है कि शिक्षा के माध्यम से युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए सक्षम बनाया जाए और कोटा को शिक्षा व नवाचार के प्रमुख केंद्र के रूप में नई पहचान मिले।



