झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंराज्य

यूथ पार्लियामेंट रोस्ट्रा 24 का हुआ समापन, कवि सम्मेलन में खूब बजी तालियां…

बीआइटी में आयोजित रोस्ट्रा 24 में पेश हुई कार्यक्रमों की श्रृंखला, बीआइटी मेसरा के द लिटरेरी सोसाइटी के कार्यक्रम में झूमे दर्शक


रांची : बीआइटी मेसरा (BIT Mesra) के द लिटरेरी सोसाइटी द्वारा आयोजित यूथ पार्लियामेंट के रोस्ट्रा 24 में कार्यक्रमों की श्रृंखला पेश की गई। संस्थान के लेक्चर हाल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुए। यूथ पार्लियामेंट के पहले सत्र में विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिसमें बिल पासिंग सत्र के अलावे कई अन्य गतिविधियों को समाहित किया गया। इसके बाद स्टोरी बाक्स में भी छात्रों का उत्साह देखा गया। इस कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को उनके द्वारा चुनी गई चिट के आधार पर एक कहानी तैयार करनी थी। चिट में काल्पनिक पात्रों या लोकप्रिय स्थानों से संबंधित संकेत शब्द शामिल थे। उनके पास अपने चिट से एक कहानी बनाने के लिए 20 मिनट का समय दिया गया था। वहीं कैट हाल में आयोजित कवि सम्मेलन दी गई प्रस्तुति में खूब तालियां बजी। मौके पर बीआइटी मेसरा के द लिटरेरी सोसाइटी के सदस्यों ने भी स्वरचित कविताएं और गजलें प्रस्तुत कीं। द्वितीय वर्ष के छात्र शैल पांडेय, आयुष राज, चतुर्थ वर्ष के स्पर्श आनंद, तृतीय वर्ष के सुधांशु और अन्य छात्रों ने अपनी काव्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शैल पांडेय ने मौन ही अंत…प्रस्तुत किया जबकि आयुष राज और सुधांशु ने अपनी प्रेम भरी गजलों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। तृतीय वर्ष के छात्र सुधांशु ने अपनी गजल धीरे-धीरे…की प्रस्तुति दी। 2020 बैच के स्पर्श आनंद ने अपनी गजलों से श्रोताओं को प्रभावित किया। अंतिम वर्ष के छात्र के रूप में बीआइटी मेसरा में यह उनका आखिरी प्रदर्शन था। वहीं दूसरे दौर में प्रतिभागियों को अपनी कहानियां सुनाने के लिए 2 मिनट का समय दिया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और वाहवाही लूटी। वहीं माइक ड्राप कार्यक्रम में दो राउंड में इवेंट आयोजित कराए गए। दूसरे राउंड में फाइनलिस्टों को दो पात्र और उन्हें सह-संबंधित करने के लिए एक परिदृश्य आवंटित किया गया था।

7आरसीआर में न्यूजरूम का दिखा जलवा :
7आरसीआर में न्यूजरूम और यूथ पार्लियामेंट का जलवा देखने को मिला। इसके प्रतिभागियों के बीच एक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसके तहत 7आरसीआर के विजेता रूप में हिमघना राय का नाम घोषित किया गया। वहीं सभागार में ही एआइसीटीई की मेरा पहला वोट-देश के लिए…सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई। सभी विद्यार्थियों ने मेरा पहला वोट-देश के लिए की शपथ ली। विद्यार्थियों ने आगामी चुनावों में जाति, धर्म और रंग के आधार पर पूर्वाग्रहों से मुक्त होकर जागरूक होकर मतदान करने की शपथ ली। यह शपथ अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ली गई। जिसमें संस्थान के सभी छात्रों ने हिस्सा लिया।

इन्होंने किया छात्रों को संबोधित :
छात्र मामलों के डीन डा. भास्कर कर्ण, छात्र मामलों के एसोसिएट डीन डा. योगेंद्र अग्रवाल, द लिटरेरी सोसाइटी के संकाय सलाहकार डा. नीरज कुमार सिंह, राजभाषा प्रकोष्ठ के हिंदी अधिकारी डा. पीयूष तिवारी, राजभाषा प्रकोष्ठ के उप हिंदी अधिकारी डा. अमित तिवारी ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर योगदान दिया। डा. भास्कर कर्ण ने इंजीनियरिंग छात्रों के जीवन में साहित्य के महत्व पर जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button