राज्य

*बिहार के युवाओं को भुवनेश्वर में मिलेगा रोजगार*

*इसे लेकर बीएसडीएम और एसडीआई के बीच एमओयू*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/श्रम संसाधन विभाग के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी ने एसडीआई भुवनेश्वर का किया दौरा

श्रम संसाधन विभाग के सचिव सह बिहार कौशल विकास मिशन (बीएसडीएम) के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी दीपक आनन्द ने भुवनेश्वर का दौरा किया। वहां के स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एसडीआई) का दौरा कर उन्होंने एसडीआई के सीईओ रंजन भौमिक से मुलाकात की। इस दौरान बिहार के 2 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देने और उन्हें सफलतापूर्वक रोजगार दिलाने के विषय पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस दौरान बीएसडीएम और एसडीआई के बीच एक एमओयू भी हुआ है, जिसे जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा। इसका उद्देश्य 28 विभिन्न कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के माध्यम से बिहार के युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार में नए अवसर सृजित किए जा सकें। उन्होंने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के स्तर से स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) का भी अवलोकन किया।

दीपक आनन्द ने कहा कि यह पहल बिहार के युवाओं को बेहतर रोजगार की संभावनाओं से जोड़ने और राज्य के कौशल विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा। बिहार कौशल विकास मिशन बाजार में मांग के अनुरूप बिहार के युवाओं का कौशल विकास करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। इसे लेकर राज्य सरकार के स्तर से कई महत्वपूर्ण प्रयास भी किये जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!