नगर परिषद के द्वारा युवा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन।…
सोनू यादव/हिलसा (नालंदा):- मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रामबाबू हाई स्कूल खेल मैदान के प्रांगण में नगर परिषद के द्वारा युवा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार , कार्यपालक पदाधिकारी कपिल देव प्रसाद एवं ब्रांड एंबेसडर डॉ आशुतोष कुमार मानव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता पदाधिकारी उज्जवल आनंद के द्वारा किया गया। इस मौके पर
कार्यपालक पदाधिकारी कपिल देव प्रसाद ने बताया की सफाई अपनाओ और बीमारी भगाओ अभियान हिलसा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नगर परिषद क्षेत्र में कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिसको लेकर आज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। आसपास के वातावरण को साफ रखे एवं बीमारियों से दूर रहने का अपील किया गया। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब हम लोग गीला कचरा एवं सूखा कचरा कचरे को कूड़ेदान में डालने का प्रयोग करें। इस दौरान लिग मैच तेल्हाड़ा एवं बिहार शरीफ के बीच खेला गया। कुल 8 टीम ने भाग लिया है। जिसका फाइनल मैच कल बुधवार को रामबाबू हाई स्कूल प्रांगण में खेला जाएगा। इस मौके पर वार्ड पार्षद संतोष कुमार गुप्ता, राकेश कुमार, बैजू शंकर गिरी ,अनुज कुमार, शिव कुमार, चंदन कुमार, सोनू कुमार, रूपेश पटेल, सूरज कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।