नवेंदु मिश्र
पांकी – पुलिस अधीक्षक पलामू के गुप्त सूचना के आधार पर पांकी पुलिस ने जाली नोटों के साथ एक व्यक्ति नंदेव साहू (उम्र 60 वर्ष) पिता जगदीश साहू ग्राम सेमर टांड चैनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रांची से बस के द्वारा आ रहा है जो पांकी से पहले ही सोरठ ग्राम में उतरकर पैदल ही पांकी के ओर आ रहा था। पुलिस ने उसे रास्ते मे ही धर दबोचा। उसके पास से 500 के जाली नोट करीब एक लाख तीस हजार रुपये बरामद हुआ है। जाली नोट के इस कारोबार में और कितने लोग शामिल है उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।