District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर कोषांगीय बैठक आयोजित

जिलाधिकारी विशाल राज ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की अपील

किशनगंज,18सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि, “निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण दायित्व है, इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध रूप से पूर्ण करें ताकि चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।”

डीएम द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश:

  • पेयजल एवं शौचालय की सुविधा: मतदान केंद्रों पर शेष सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए, जिससे मतदाताओं एवं कर्मियों को कोई असुविधा न हो।
  • बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर: सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। आब्जर्वरों द्वारा निरीक्षण को ध्यान में रखते हुए कोई कमी न रहे।
  • वेबकास्टिंग एवं निगरानी: शत-प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग सुनिश्चित की जाए। इसके लिए विद्युत आपूर्ति, वायरिंग, पावर बैकअप एवं सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।
  • मतदाता जागरूकता अभियान: दीवार लेखन शीघ्र शुरू किया जाए। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश।
  • प्रशिक्षण कार्य: अब तक 160 मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा चुके हैं। उनके माध्यम से प्रतिदिन लगभग 3000 कर्मियों को प्रशिक्षण देने की योजना है।
  • नियमित समीक्षा: सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने कोषांगों की नियमित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें और समय-समय पर समीक्षा बैठकें करें।
  • स्थानांतरित शिक्षकों का डाटा: जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्थानांतरित शिक्षकों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं।
  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की समीक्षा: अगले सप्ताह से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा कोषांगवार समीक्षा की जाएगी। इसके लिए सभी अधिकारियों को पूर्ण तैयारी रखने का निर्देश।
  • एसवीईईपी कार्यक्रम: मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर, बैनर एवं नुक्कड़ नाटक के आयोजन का निर्णय लिया गया है।

सभी कोषांगों के अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में सभी संबंधित विभागों के वरीय प्रभारी एवं नोडल पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान सभी कोषांगों ने अपनी अब तक की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की और आगामी कार्यों की रूपरेखा साझा की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!