ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राज्य स्तरीय अंडर-13 शतरंज हेतु खिलाड़ी पटना रवाना…

किशनगंज नेशनल इनलैंड नेवीगेशन इंस्टीट्यूट गायघाट पटना में दिनांक 13 अप्रैल से आयोजित की जा रही है बिहार राज्य अंडर-13 बालक व बालिका शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपने जिले की शतरंज टीम शुक्रवार को अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई अपनी टीम को रवाना करते हुए जिला शतरंज संघ के वरीय संयुक्त सचिव व इन खिलाड़ियों के निजी प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने बताया कि इस टीम के बालिका विभाग में सरदार गोपाल सिंह मध्य विद्यालय के वर्ग 6 की छात्रा नेहा शर्मा, बालक विभाग में देशरत्न पब्लिक स्कूल के वर्ग 7 का छात्र आदर्श राज एवं सरस्वती विद्या मंदिर के दिव्यांशु कुमार सिंह को शामिल किया गया है।अपने बच्चों के साथ नेहा की माता श्रीमती निर्मला देवी एवं आदर्श के पिता बृजकिशोर राम भी पटना के लिए रवाना हुए संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि इन खिलाड़ियों का चयन पिछले रविवार को ही प्रतियोगिता के माध्यम से कर लिया गया था।इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने जिले के खिलाड़ियों की सफलता हेतु शतरंज संघ परिवार के कमल मित्तल, मनीष जालान, डॉo एम आलम, विमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मनोज गट्टानी, सुभाष चंद्र घोष, शिफा सैयद हाफिज, सुनील कुमार अग्रवाल, डॉ एम हैदर, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, उमेश अग्रवाल, रवि राय, ए कविता जुलियाना, अपूर्व कुंडू, मनीष जैन, बजरंग लाल भूतरा, डॉ शेखर जालान, मंजू देवी दुग्गर, मोहम्मद हबीबुर रहमान, अविनाश अग्रवाल, मुनव्वर रिजवी, प्रकाश कुमार गणेश, मोहम्मद सादिक अनवर, गौतम कुमार सिंह, इफ्तिखार अहमद, धनंजय जायसवाल, मिक्की कुमार साहा, डॉ सौरभ कुमार, श्रवण कुमार सिंघल, अजय अजमेरा, शाहिद रब्बानी सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!