District Adminstrationअपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुर्णिया : मरंगा थानान्तर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 775 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद।

पूर्णियाॅं पुलिस की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि, शराब तस्करों के विरुद्व पूर्णियाॅं पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

पुर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅं आमिर जावेद के निर्देशानुसार आगामी होली एवं शबे बारात पर्व के मद्देनजर जिले में विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के सभी थानाध्यक्ष/ओ०पी० अध्यक्षों को देशी/विदेशी शराब की बरामदगी/तस्करों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेकिंग एवं छापेमारी करने का सख्त निर्देश दिया गया है।इसी क्रम में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर गुलाबबाग बाड़ी मरंगा वार्ड नंबर 9 में थानाध्यक्ष मरंगा मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में, पु०अ०नि० मनीष चंद्र यादव, एएसआई नंद जी, रामानंद, सुनील कुमार टाइगर मोबाइल के जवान सुमित कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से छापेमारी की गई। छापेमारी दल को देखकर वहां उपस्थित कुछ लोग मकई के खेत की ओर भागने लगे। पुलिस के द्वारा खदेड़ का एक व्यक्ति को पकड़ा गया। तत्पश्चात वहां खड़ी एक टाटा टियागो कार रजिस्ट्रेशन नंबर BR 11AF 9835 की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त गाड़ी से विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही मकई खेत से सटे कामत से विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब बरामद किया गया। सभी बरामद शराब की मात्रा कुल-739 लीटर पाया गया। उल्लेखनीय है कि इसका मुख्य शराब तस्कर मरंगा का ही रहने वाला है। कई दिनों से पुलिस तकनीकी आधार पर उनकी गिरफ्तारी एवं अवैध शराब की बरामदगी हेतु कार्य कर रही थी। वहीं दूसरी घटना में मरंगा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ महिला अपने शरीर एवं झोला में छुपाकर अंग्रेजी शराब लेकर सिलीगुड़ी से बस के द्वारा पूर्णिया आ रही है। तथा पूर्णिया में उक्त बस से उतर कर किसी अन्य बस में सवार होकर कहीं दूसरी जगह जाने वाली है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस के द्वारा सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। इसी दौरान एक बस मरंगा चौक पर आकर रुकी जिससे तीन महिला उतरी जो अपने हाथ में झोला लिए हुए थी एवं चादर ओढ़े हुए थी। संदेह के आधार पर तीनों महिलाओं की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में तीनों के पास से कुल 36 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तीनों महिला समस्तीपुर जिले की रहने वाली है। विधिसम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button