किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : बूढ़ी काली मंदिर में पूजा कमिटी का किया गया गठन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, लाइन स्थित बूढ़ी काली मंदिर की नई पूजा कमिटी का गठन किया गया है। इस माह होने वाले काली पूजा को लेकर मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। काली पूजा को सफल बनाये जाने को लेकर नई कमिटी के गठन किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष, सचिव सहित विभिन्न पदों का चुनाव किया गया। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि इस काली पूजा का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा।जिसमे लाइटिंग बाहरी भाग में पंडाल निर्माण, मंदिर परिसर का रंग रोगन आदि पर चर्चा की गई।साथ ही प्रसाद वितरण को लेकर भी चर्चा की गई। वही मंदिर में पूजा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर सदस्यों को लगाए जाने आदि बिन्दुओ पर भी चर्चा की गई।