District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत आवास के जीर्णोधार हेतु देय सह‌ायता राशि से लाभूकों द्वारा उनके आवास का जीर्णोधार कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा नए लक्ष्य अनुरूप रजिस्ट्रेशन कराते हुए जियो टैग के उपरांत स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया

किशनगंज, 27 जून (के.स )। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न कार्यों यथा मनरेगा, इन्दिरा आवास और लोहिया स्वच्छ बिहार एवम् अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला परिषद सभागार में किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत आवास के जीर्णोधार हेतु देय सह‌ायता राशि से लाभूकों द्वारा उनके आवास का जीर्णोधार कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा नए लक्ष्य अनुरूप रजिस्ट्रेशन कराते हुए जियो टैग के उपरांत स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया।लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के तहत सभी पंचायतों में बन रहे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU) का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए कचरा पृथक्करण कराने का निदेश दिया गया। सभी बीडीओ/बीपीआरओ को 10 जुलाई के अन्दर लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इसके अंतर्गत आम ग्रामीणों को संबध करते हुए उपयोगिता शुल्क में वृद्धि लाने का निर्देश दिया गया। मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में बनाए गए विद्यालयों के चाहर दिवारी निर्माण, एवं अन्य कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सभी पंचायतों में खेल के मैदान के निर्माण हेतु स्थान का चयन करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। उक्त बैठक में जिलाधिकारी तुषार सिंगला के साथ उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, प्रशिक्षु आईअएस प्रद्युम्न सिंह यादव, निर्देशक डीआरडीए अजमल खुर्शीद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, सभी बीडीओ, सभी बीपीआरओ, मनरेगा अंतर्गत सभी पी०ओ० व अन्य पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button