देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बच्ची को बचाने के लिए नाले में कूद गया पुलिसवाला,राहगीरों ने तालियां बजा कर संजीव का हौसला अफजाई,लोग बोले-ये है असली वर्दी…

यूपी के अमरोहा जिले में एक तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी।टैम्पों पलट कर नाले के पास जाकर रूकी।राहगीरों ने घायलों को अस्पताल भेजा।मौके पर पहुंची पुलिस ने भी लोगों की मदद की।इसी बीच मौजूद लोगों में किसी ने कहा,6 साल की बच्ची नाले में चली गई है।अमरोहा जिले के जिवाई चौकी क्षेत्र में एक तेज रफ़्तार सेंट्रो कार ने ऑटो में टक्कर मारी दी।जिससे ऑटो पलटकर नाले के पास चली गई।राहगीरों की मदत से घायलों को निकाला गया।इतने में चौकी इंचार्ज संजीव कुमार भी वहां आ गए। घायलों को एंबुलेंस से हॉस्प‍िटल भेजा गया। मौके पर मौजूद किसी ने कहा,नाले में एक 6 साल की बच्ची गिर गई है। चौकी इंचार्ज संजीव ने तुरंत अपने कपड़े उतारे और केमिकल से भरे नाले में कूदर गए। 15 मिनट तक बच्ची को नाले में खोजते रहे।फिर किसी ने आवाज दी, अरे बच्ची तो हॉस्प‍िटल जा चुकी है। तब जाकर संजीव कुमार नाले से बाहर आए। राहगीरों ने तालियां बजा कर संजीव

का हौसला अफजाई किया।लोगों ने कहा-ये है असली वर्दी। केमिकल वाले नाले का पानी इतना ख़राब है कि इसके अंदर जाने से चर्म रोग भी हो सकता है।इसकी परवाह किए बिना संजीव कुमार ने मानवता का परिचय दिया और नाले में उतर गए।डिडौली थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने भी संजीव की इस दरियादिली की तारीफ की। इसके पहले,मुरादाबाद में भी कांठ थाना में तैनात हारून खान ने भी शिवरात्रि पर मंदिर जाने वाली सड़क को खुद बनाने का कार्य कर मानवता का परिचय दिया था।एसआई हारून खान को मुरादाबाद जिलाधिकारी ज़ुहैर बिन सगीर ने सम्मानित भी किया था।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!