District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : महिला हिंसा, बाल व्यापार व घरेलू हिंसा रोकने के लिए कार्यशाला आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राहत संस्था आई पार्टनर इंडिया और पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी कर रहे थे। कार्यशाला में यहां पर विभिन्न घटक दल के सदस्य चावला इनसीडियस का उद्देश्य था की महिला व्यापार, बाल मजदूरी, महिला अत्याचार जैसे मुद्दों पर सब एकजुट होकर काम करें और लोगों को सहयोग करें। जिससे इस प्रकार के मामले कम हो सके। साथ ही साथ किसी कारणों से परेशान और हिंसा की शिकार महिलाओं को कार्यशाला में राशि देकर सहयोग करते हुए पांच महिलाओं को 10-10 हजार रुपये दिया गया। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि इस प्रकार के मामलों को रोकने के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। सभी घटकदल मिलकर काम करें और सभी को सहयोग करे तो इस प्रकार के अपराध पर अंकुश लग सकेगा। संस्था की सचिव डॉ० फरजाना बेगम ने महिलाओं के हित मे चल रहे परियोजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण के मुद्दे को भी सभी पंचायतों में मजबूत करना है। इस अवसर पर चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक पंकज झा, कारी मास्कूर, पंडित अमरचंद उपाध्याय, फादर स्टीफन मुर्मू, ज्ञानी सत्य बिन्दर सिंह, अजीत कुमार सिंह सहित सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!