किशनगंज : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाए जाने को लेकर कार्यशाला आयोजित
राहत संस्था की सचिव डा. फरजाना बेगम ने कहा कि पूरे देश में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसे हम सब मिलकर खत्म कर सकते हैं
किशनगंज, 04 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राहत संस्था और जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वाधान में गर्ल्स हाई स्कूल में बुधवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए बच्चियों के बीच में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से 400 बच्चियां थी। राहत संस्था की सचिव डा. फरजाना बेगम ने कहा कि पूरे देश में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसे हम सब मिलकर खत्म कर सकते हैं। हम सबको जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आप सभी आपने माता पिता को समझाएं कि कम उम्र में शादी ना करें और बच्चों को पढ़ने लिखने का अवसर प्रदान करें। ताकि बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़े। प्रिंसिपल सुनीता कुमारी ने कहा कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। तभी ये अभियान सफल होगा। कार्यक्रम में अधिवक्ता पंकज झा, विपिन बिहारी, अभिनव, मालामिका, शिक्षिका दीपा झा, कुमारी सुभम, मीना पांडे आदि मौजूद थी।