अपराध

अररिया:- 25 बोतल कोडीन बरामद, कारोबारी फरार

दिलीप बिश्वास पलासी /पलासी ए.सं। पलासी थाना पुलिस ने बुधवार को गश्ती के दौरान डेहटी गांव वार्ड नंबर 06 में छापेमारी कर पुआल के नीचे छिपा कर रखा गया 25 बोतल प्रतिबंधित कोडिंग युक्त बरामद किया। इस बाबत सअनि अमित राज के लिखित आवेदन पर कारोबारी मो बारीक उर्फ सालीक गांव डेहटी हाई स्कूल चौक वार्ड नंबर 06 के विरुद्ध पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।

दर्ज प्राथमिकी में सअनि अमित राज ने कहा है कि डायल गश्ती के दौरान सूचना पर डेहटी दक्षिण पंचायत के डेहटी हाई स्कूल चौक के समीप एक व्यक्ति को भागते देखकर पीछा किया गया। लेकिन भागने में सफल हो गया। वही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस क्रम में भागे हुए व्यक्ति के संबंध में पुछे जाने पर ग्रामीणों ने उनका नाम मो सारीक उर्फ सालीक बताया गया। जब उनके घर के आसपास की तलाशी ली गयी तो  पुआल के नीचे प्लास्टिक के बोरा बरामद हुआ।  जिसमें 25 बोतल कोडिंग युक्त इसकप शिरप बरामद किया गया। इस थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!