District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : हालामाला में संदिग्ध परिस्थिति में मिला महिला का शव।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सिंघिया कुलामनी पंचायत के सिंघिया कुलामनी गांव में बुधवार की सुबह एक विवाहिता महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला। मृतका निसरत जहां 20 वर्ष पति-रब्बानी हालामाला पंचायत के हालामाला गांव की रहने वाली थी। घटना को लेकर मृतका की मां अंजुमा ने अपनी बेटी की गला रेतकर हत्या की आशंका जतायी है। इधर मृतका महिला निसरत जहां के पति हालामाला निवासी रब्बानी ने पुलिस दबिश के कारण थाने में सरेंडर कर दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मृतक महिला नुसरत जहां का शव सिंघिया कुलामनी में एक भट्टे के पास मिला। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों के सहयोग से शव की शिनाख्त की गई। शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतका की मां अंजुमा व अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। बेटी के शव को देखते ही मृतका की मां गमगीन हो गई और दहाड़ मार कर रोने लगी। मृतका की मां अंजुमा ने बताया कि दो वर्ष पूर्व ही बेटी की शादी की थी। आखिर ऐसा क्या हो गया कि बेटी की हत्या करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार मृतका का पति रब्बानी अपनी पत्नी को मेला घुमाने के बहाने ले गया था। इसके बाद सुबह महिला का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला। मृतका के गले में जख्म का निशान भी था। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। सभी बिंदुओं पर घटना की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!