अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : कटहल के पेड़ से लटका हुआ मिला महिला का शव

किशनगंज, 30 मई (के.स.)। फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हमला आमबाड़ी में जुमातुन बेगम (उम्र 23 वर्ष) पिता-रफीजुल आलम सा०-बांसबाड़ी थाना पौआखली जिला किशनगंज निवासी महिला अपने ससुराल हमला आमबाड़ी में अपने पति महबूब आलम के घर में कटहल के पेड़ में फांसी के फंदे में लटका हुआ मिला। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और इलाके में सनसनी फैल गई।अलग-अलग लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे और मौके पर जांच टीम FSL जांच उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजा। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button