किशनगंज: जलने से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, पति पर जानलेवा हमला करने का आरोप
किशनगंज,31अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 22, पुराना खगड़ा की रहने वाली राधा देवी (29 वर्ष) की इलाज के दौरान रविवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। घटना 21 अगस्त की बताई जा रही है। मृतक महिला का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद राधा देवी का शव उसके मायके खगड़ा पहुंचते ही परिजन बेबस होकर चीख-पुकार करने लगे।
मामले में राधा देवी के पति पर आरोप है कि उसने नशे की हालत में पत्नी को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस हमले के बाद पड़ोसियों ने तुरंत कमरे की कुंडी खोलकर आग बुझाई। गंभीर हालत में राधा देवी को पहले एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, फिर पूर्णिया रेफर किया गया और अंततः किशनगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि मृतक महिला के पति के खिलाफ हत्या का प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि महिला की गंभीर स्थिति के कारण घटना के समय उसका फर्द बयान लेने में कठिनाई हुई थी।
मृतक महिला की मां ने बताया कि पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। इस दर्दनाक घटना ने परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।