
नवेंदु मिश्र
रेहला – घटना पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस को सूचना मिली कि शुकबाजार स्टेशन रोड के पास नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है। छापामारी टीम जब वहां पहुंची तो एक महिला ट्रॉली बैग लेकर भागने लगी, जिसे पकड़ लिया गया। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें गांजा के 11 पैकेट मिले, जिनका कुल वजन 11.29 किलो था। गिरफ्तारी के बाद महिला से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम गुडी कुंवर बताया। फिलहाल, पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।