नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – हरिहरगंज के पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार सिंह और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने पथरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत अकौनी गांव में अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर 20 क्विंटल जावा महुआ और 40 लीटर चुलाई शराब को बरामद कर उसे घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया।इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी में बरामद महुआ शराब के ड्रम को जप्त कर उसे अपने साथ ले गई।वही मौके पर उपस्थित उत्पाद विभाग के एसआई देवीलाल सोरेन ने कहा कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब माफिया फरार हो गए. इस कारण मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।उन्होंने बताया की शराब निर्माण करने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है। उत्पाद विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। छापामारी अभियान में उत्पाद विभाग के एएसआई अनूप प्रकाश सहित भारी संख्या में सशस्त्र के पुलिस जवान मुख्य रूप से शामिल थे।