बांकीपुर विधानसभा अंतर्गत गौरियामठ के समीप सार्वजनिक पार्क के निर्माण से इस इलाके के लोगों के बहुप्रतीक्षित माँग अब हकीकत में बदलने वाली है ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत इस सार्वजनिक पार्क का निर्माण बांकीपुर विधायक सह पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के प्रयास से यथाशीघ्र कराया जा रहा है। भवन निर्माण विभाग की जमीन पर बनने वाली पार्क के लिए विभाग से अनापत्ति पत्र निर्गत किया जा चुका है, साथ ही मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अंतर्गत इसकी स्वीकृति भी हो गई है ।
इस प्रस्तावित पार्क के निर्माण हो जाने से वार्ड संख्या 15, 16, 17, 18 एवं 19 की जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा । सघन आबादी के इस क्षेत्र में एक ओर रेलवे लाइन है तो वही दूसरी ओर घनी बस्ती है लेकिन यहाँ रहने वाले लोगों के लिए कोई भी पार्क अथवा खुला मैदान नहीं होने के कारण यहाँ के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था । यहाँ की जनता की पार्क बनाने की माँग बहुत दिनों से थी।
बांकीपुर विधायक सह पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया की विधानसभा के इस इलाके में घनी आबादी रहती है लेकिन बच्चों,युवाओं तथा सुबह टहलने वाले हमारे स्वास्थ के प्रति जागरूक लोगों को अन्यत्र घर से दूर जाना पड़ता था इसीलिए लोगों माँग को देखते हुए इस क्षेत्र में भवन निर्माण की भूमि पर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है जिससे की मीठापुर, पुरंदरपुर,गौरियामठ क्षेत्र के लोगों को सार्वजनिक पार्क की सुविधा मिल पायेगी।