राज्य

जमशेदपुर, तिरुपति संस्था के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कदमा में मेगा श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन किया गया।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , तिरुपति संस्था की और से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 105 वे जयंती पर उनके आदर्श को आत्मसात करते हुए एक कदम स्वच्छता की ओर माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के आवाहन पर तिरुपति संस्था के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कदमा डीवीसी मोड अनिल सुरपथ में समाजसेवी एसीएफडब्ल्यू की महामंत्री झारखंड एवं तिरुपति संस्था के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शशि आचार्य की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चला कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । शशि आचार्य ने कहां स्वच्छता के लिए हमें जागरूक होना होगा हम खुद स्वच्छ रहेंगे हम जहां जाते हैं चाहे ट्रेन हो बाजार हो रोड या चौक चौराहे जहां भी खड़े होते हैं वहां पर भी हमें साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए तभी हम लोग स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं और अपने देश को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं जय हिंद जय भारत इसमें मुख्य रूप से तिरुपति के रीना सिंह शर्मिला सिंह जयप्रकाश सिंह उदय चंद्र दीप नारायण सिंह शालू देवी तमन्ना कुमारी संगीता सिंह सीमा देवी दीप्ति ढोलकिया आशा देवी सुनीता देवी कोयल सरकार रोमी सरकार ममता रजक उषा देवी शांति देवी गौरी सिंह सरदार तारीख ठेक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!