रबी विपणन मौसम 2021-22 अंतर्गत समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों से गेहूं क्रय किया जाना है। पटना जिला अंतर्गत पैक्स व्यापार मंडल के माध्यम से 35000 मेट्रिक टन गेहूं का क्रय किसानों से किया जाना है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -गेहूं क्रय की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित है। जिला टास्क फोर्स द्वारा 287 पैक्स एवं 12 व्यापार मंडल चयनित है कॉपरेटिव बैंक द्वारा समितियों को 1100000 रुपए का कैश क्रेडिट मुहैया कराया गया है। आज की तिथि में कुल 128 समितियों द्वारा2151.932 मैट्रिक टन गेहूं का क्रय हुआ है। जिला सहकारिता पदाधिकारी पटना के कार्यालय में गेहूं अधिप्राप्ति हेतु किसानों से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं । जनता की शिकायतों का समाधान करने तथा दूर करने हेतु निम्न अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जिनके मोबाइल नंबर पर सूचना/ शिकायतें दर्ज की जा सकती है ।
1/ श्री राज किशोर सिंह सहकारिता प्रसार पदाधिकारी दानापुर
मोबाइल नंबर 99 55 506073
आवंटित प्रखंड पालीगंज विक्रम एवं दुल्हिन बाजार।
2/ श्रीमती आभा रानी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बाढ़
मोबाइल नंबर 9234 5 24 229
आवंटित प्रखंड दानापुर बिहटा मनेर नौबतपुर।
3/ श्रीमती अल्पना कुमारी मोबाइल नंबर 99 3412 4746 आवंटित प्रखंड- मसौढ़ी ,धनरूआ, पुनपुन
4/ श्रीमती अर्चना कुमारी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पटना सिटी
मोबाइल नंबर 98 356 96 977
आवंटित प्रखंड दनियावां फतुहा खुसरूपुर।
5/ श्रीमती मधु कुमारी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मोबाइल नंबर 780 850 3009 आवंटित प्रखंड फुलवारी शरीफ संपतचक पटना सदर।
6/ सुश्री विभा कुमारी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बाढ़ मोबाइल नंबर 8578800535
आवंटित प्रखंड मोकामा घोसवरी अथमलगोला बेलछी
7/ श्रीमती रिंकी कुमारी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पटना
मोबाइल नंबर 620 616 36 91
आवंटित प्रखंड बाढ़, बख्तियारपुर, पंडारक।