किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

किशनगंज जिले के प्रत्येक प्रखंड में चलाया जा रहा है साप्ताहिक पशु चिकित्सा शिविर अभियान

पशुपालकों को लाभ पहुंचाने हेतु M.V.U. टीम पंचायतवार करेगी सेवा, टोल फ्री नंबर 1962 पर भी उपलब्ध है सुविधा

किशनगंज,04अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के पशुपालकों को बेहतर पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोबाइल वेटनरी यूनिट (M.V.U.) के माध्यम से लगातार साप्ताहिक पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रत्येक कार्य दिवस को प्रखंड स्तरीय भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा चयनित पंचायतों के दो ग्रामों में आयोजित किए जाते हैं।

पशुपालकों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 1962 भी जारी किया गया है, जिस पर कॉल कर वे अपने पशुओं की चिकित्सा हेतु आवश्यक सेवा प्राप्त कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा आगामी सप्ताह के लिए प्रखंडवार और पंचायतवार पशु चिकित्सा शिविरों की सूची निम्नानुसार जारी की गई है:

टेढ़ागाछ प्रखंड

  • 04 अगस्त: बेनुगढ़, डाकपोखर
  • 05 अगस्त: मटियारी, खर्रा बेलबाड़ी
  • 06 अगस्त: झुनकी मुसहरा, भाग झुनकी
  • 07 अगस्त: कंचनबाड़ी, कालपीर
  • 08 अगस्त: दहीभात, आशा
  • 09 अगस्त: गिल्हनी, मियापुर

दिघलबैंक प्रखंड

  • 04 अगस्त: गोरूमारा, टंगटंगी
  • 05 अगस्त: भुरलीभिठा, नयाबाड़ी
  • 06 अगस्त: दुबरी, खोखोबस्ती
  • 07 अगस्त: करेलाबाड़ी
  • 08 अगस्त: मलमली, लोहागाड़ा
  • 09 अगस्त: बनियाडांगी, पदमपुर

किशनगंज प्रखंड

  • 04 अगस्त: सारोगोरा, मोतीहारा
  • 05 अगस्त: जंगीपूर, बाभनटोला
  • 06 अगस्त: काशीपुर, सालकी
  • 07 अगस्त: मैदा, कोल्हा
  • 08 अगस्त: फूलबाड़ी, कठलिया
  • 09 अगस्त: किशनगंज पंचायत

पोठिया प्रखंड

  • 04 अगस्त: सीताझाड़ी 1 एवं 2
  • 05 अगस्त: मीरामनी, बलासन
  • 06 अगस्त: पामल, नौकट्टा
  • 07 अगस्त: भेलागाछी, जलापुर
  • 08 अगस्त: शीतलपुर, शिवगंज
  • 09 अगस्त: हल्दीबाड़ी, सारोगोड़ा

कोचाधामन प्रखंड

  • 04 अगस्त: टेना, कोचाधामन
  • 05 अगस्त: डेरामारी, मोहरमारी
  • 06 अगस्त: भागवेश, डहुआबाड़ी
  • 07 अगस्त: जाहागीर पुठीमारी, बड़ीजान
  • 08 अगस्त: जाहागीर पुठीमारी, बड़ीजान (पुनः)
  • 09 अगस्त: मजगामा, महियारपुर

बहादुरगंज प्रखंड

  • 04 अगस्त: देशीयाटोली, दमदमा
  • 05 अगस्त: दुर्गागापुर सहादी, दुर्गापुर
  • 06 अगस्त: सुखानी, दाला
  • 07 अगस्त: लोचा, भाटाबाड़ी
  • 08 अगस्त: बेशा गोपालगंज, बेशा
  • 09 अगस्त: समेशर, बिरनीया

ठाकुरगंज प्रखंड

  • 04 अगस्त: जिरनगच्छ
  • 05 अगस्त: चुरली
  • 06 अगस्त: नूनियाटारी, भोगडाबर
  • 07 अगस्त: जियापोखर, बंदरझूला
  • 08 अगस्त: बेसरबाटी, नेजागच्छ
  • 09 अगस्त: तातपौआ, सुखानी

जिला प्रशासन ने पशुपालकों से अपील की है कि वे इन शिविरों का अधिकतम लाभ उठाएं तथा टोल फ्री नंबर 1962 का उपयोग कर समय पर अपने पशुओं की चिकित्सा सुनिश्चित करें। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में पशु स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!