District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में कार्य संस्कृति पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

विभागीय अनुशासन, बायोमेट्रिक उपस्थिति, लंबित मामलों एवं जनशिकायतों के निष्पादन पर दिया गया विशेष जोर

किशनगंज,15सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में सोमवार को जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में साप्ताहिक कार्य संस्कृति एवं विभागीय अनुशासन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान डीएम ने सभी विभागों से प्राप्त रिपोर्टों की गहन समीक्षा की और कर्म पुस्तिका संधारण, संचिकाओं की प्रगति, बायोमेट्रिक उपस्थिति, न्यायालयीय वाद, आपदा राहत, लोक शिकायतों एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई सहित अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देश जारी किए।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि CWJC एवं MJC मामलों को किसी भी स्तर पर लंबित न रखा जाए, और सभी विभाग अपने कार्यों का समयबद्ध एवं प्रभावी निर्वहन सुनिश्चित करें

बैठक में सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी द्वारा दिव्यांगजन प्रमाण-पत्र निर्गत करने के लिए पीएचसी अस्पतालों में ID उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया गया, जिस पर जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को शीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया

इसी क्रम में टेढ़ागाछ प्रखंड के भौंराहा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 में आंगनबाड़ी केंद्र के आगे गड्ढे के कारण बच्चों की सुरक्षा पर चिंता जताई गई। डीएम ने डीपीओ मनरेगा को तत्क्षण गड्ढा भरने के निर्देश दिए

इसके अतिरिक्त, सूचना का अधिकार, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग, सीपी ग्राम, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, सेवांत लाभ, और अंतर विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र जैसे मुद्दों पर भी समीक्षा करते हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने या उच्चस्तर पर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, ताकि जिले में संचालित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

बैठक में अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला योजना पदाधिकारी-सह-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!