District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

किशनगंज : जिले में सुरक्षित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए हम हमेशा प्रयासरत हैं:-डीएम

60 वर्ष से ऊपर के लोगो को प्रिकॉशन देने के मामले में सूबे में अव्वल।

ज़िले में 83.4% प्रथम एवं 92.6% दूसरा डोज दिया गया। अभी तक कुल 27 लाख 64 हजार 215 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें 13 लाख 60 हजार लाभार्थियों को पहला जबकिं 12 लाख 35 हजार 143 लाभुकों को कोविड-19 का दूसरा डोज का टीका लगाया गया है। वही 7.69 लाख लोगो को प्रिकॉशन डोज दिया गया है जो पुरे सूबे में स्थान पर है।

  • स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हर एक व्यक्ति तक पहुंचाना विभागीय प्राथमिकता

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की नियमित समीक्षा की जा रही है, जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में स्वास्थ्य संबंधी मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा में नियमित टीकाकरण मामलों में सुधार, मातृ मृत्यु व नवजात मृत्यु दर, इंफ्रास्ट्रक्चर, टीबी ट्रीटमेन्ट व एफआरयू से जुड़ी सेवा, एनसीडी स्क्रीनिंग, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, कोविड टीकाकरण एवं जाँच सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए डीएम ने इसमें अपेक्षित सुधार को लेकर विस्तृत कार्य योजना पर विचार किया गया तथा स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। बैठक में सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार, डीपीसी विश्वजीत कुमार, एसएमसी एजाज एहमद, डब्ल्यूएचओ के डॉ अनिशुर रहमान, डीएमओ डॉ मंजर, सदर अस्पताल उपाधीक्षक, सीफार के जिला समन्वयक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंन्धक सहित अन्य मौजूद थे। गर्भवती महिलाओं की नियमित एएनसी जांच संबंधी मामले की समीक्षा के क्रम में अगस्त माह में बढ़िया प्रदर्शन की सराहना की गई। बीते अगस्त माह में एएनसी जांच मामले में जिले की उपलब्धि 146 फीसदी थी। प्रथम तिमाही में गर्भवती महिलाओं को चिह्नित करते हुए पूरे प्रसव काल के दौरान चार एएनसी जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश उन्होंने दिया। उन्होंने बताया कि जिले में 14 स्थानों पर प्रसव संबंधी सुविधाएं संचालित हैं। माह अप्रैल से अगस्त के बिच जिले में कुल 9388 नोर्मल एवं सीजेरीएन संस्थागत प्रसव हुए। जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव मामले में शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराने का आदेश दिया। माह अगस्त में गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम में प्रसव पूर्व 4 जांच 89% किया गया, जिले में 90 प्रतिशत पूर्ण नियमित टीकाकरण किया गया है, आंगनबाड़ी केन्द्रों में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस जिले में नियमित रूप से लक्ष्य के अनुरूप आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया की समीक्षा बैठक में गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व देखभाल संबंधी सुविधा को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया है। जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से एएनसी जांच को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने एएनसी जांच के दौरान प्रसव संबंधी जटिल मामलों को चिह्नित करते हुए इसकी अद्यतन जानकारी विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि ऐसे मामलों पर समुचित निगरानी रखी जा सके। उन्होंने परिवार नियोजन के वैकल्पिक साधनों को बढ़ावा दिये जाने को लेकर जरूरी निर्देश दिये। जिले के 28 हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए टेलीमेडिसीन सेवाओं के सफल संचालन के साथ-साथ डायबिटीज, कैंसर, ब्लड प्रेशर जैसे रोगों की स्क्रीनिंग को बढ़ावा देने का निर्देश उन्होंने दिया। उन्होंने कहा आम लोगों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। सुदूरवर्ती इलाके के लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में उन्होंने एएनएम कार्यकर्ताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कर्मियों के सामूहिक प्रयास से पीएचसी द्वारा कोरोना टीकाकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया ज़िले में 83.4% प्रथम एवं 92.6% दूसरा डोज दिया गया। अभी तक कुल 27 लाख 64 हजार 215 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें 13 लाख 60 हजार लाभार्थियों को पहला जबकिं 12 लाख 35 हजार 143 लाभुकों को कोविड-19 का दूसरा डोज का टीका लगाया गया है। वही 7.69 लाख लोगो को प्रिकॉशन डोज दिया गया है जो पुरे सूबे में स्थान पर है, डीएम ने यह भी बताया की टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा सके। जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है की अस्पताल के प्रसव कक्ष, अस्पताल परिसर, ओटी, परिसर की पूरी साफ सफाई की जायेगी। साथ ही सभी पंजी का संधारण, लाभार्थी को भुगतेय राशी का भुगतान ससमय करे साथ ही नियमित तय लक्ष्य के आलोक में कोविड जांच करना, मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना और हमेशा उचित दूरी का पालन करना बेहद आवश्यक है। प्रखंड के स्वास्थ्य केन्दों पर उपलब्ध दवाओं के अलावा बाकी अन्य दवाओं को अविलम्ब क्रय करने का आदेश दिया गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि बाहर से आनेवाले सभी लोगों की कोविड की जाँच की जाए एवं मरीज को किसी प्रकार की तकलीफ होने पर उन्हें तुरन्त रेफर किया जाय।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!