जमशेदपुर, सीतारामडेरा में समाजसेवियों द्वारा पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था की गई । सभी पेड़ों पर लगाए जाएंगे मिट्टी की हांडी।
तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : सामाजिक संस्था कल्कि सेना द्वारा बढ़ते गर्मी के प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हमारे सभी युवा साथियों द्वारा पक्षियों के लिए विभिन्न स्थानों में “जल सकोरा” लगाया गया।और इस पुनहित कार्य में आसपास के लोगो का पूर्ण रूप से समर्थन मिला और उन्होंने आश्वासन दिया की समय समय पर सकोरा में जल भर दिया जाएगा।यह कार्य आगे भी जारी रहेगी और हमारा प्रयास रहेगा हर थाने क्षेत्र में इस कार्य को किया जाए।आप सभी लोगो से हमारा विनम्र निवेदन है कि कृपया अपने घर के छत पर या आसपास के जगहों पर पशु पक्षियों के लिए गर्मी में जल एवं चारा का व्यवस्था सुविधा अनुसार अवश्य रखे।यही मानव कल्याण है।इस कार्य को सफल बनाने के लिए हमारे सभी सक्रिय सदस्यों का दिल से आभार। सामाजिक संस्था कल की सेना द्वारा सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगी।