राज्य

जहानाबाद:-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भागीरथी जलाभिषेक दिवस के पावन अवसर पर जलस्रोत स्वच्छता एवं संरक्षण अभियान के अंतर्गत दक्षिणी सूर्य मंदिर स्थित तालाब की साफ-सफाई किया गया।जिसमें गायत्री परिवार के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।…

नवीन कुमार रोशन (जहानाबाद)अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या जी एवं शैलवाला पंड्या जी के निर्देशन में पूरे भारतवर्ष में गंगा सप्तमी के अवसर पर जल स्रोत स्वच्छता एवं संरक्षण अभियान चलाया गया।

वहीं दूसरी ओर गायत्री परिवार जहानाबाद के द्वारा हास्पिटल मोड़ से कारगिल चौक तक मतदाता जागरूकता अभियान लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता की अधिक से अधिक भागीदारी हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें सैंकडों की संख्या में गायत्री परिवार के परिजन शामिल हुए। गायत्री परिवार के द्वारा जिले के मतदाताओं से अपील किया गया कि मतदान के दिन सारे कार्य को छोड़कर पहले मतदान करें एवं लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनायें। साथ ही साथ अनुरोध किया गया कि 01जून को अपने मताधिकार का उपयोग करें।

गायत्री परिवार के कार्यकर्ता जिले के मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने हेतु”वोट हमारा है अधिकार,करें नहीं इसको बेकार। ना जाति पर ना धर्म पर, वोट पड़ेगा कर्म पर। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।” जैसे नारे लगाये जा रहे थे।

मतदाता जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए मतदाताओं के उत्साह को बढ़ाने हुए जिला निर्वाचन कोषांग पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि आपका वोट राष्ट्र निर्माण के लिए होता है। आपका एक महत्त्वपूर्ण वोट से आपकी इच्छा वाली सरकार बनती है। इसलिए आप स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिये प्रेरित करें।

इस पावन अवसर पर गायत्री परिवार के प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक रंगेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी बचन देव कुमार, जिला प्रतिनिधि हरीजी,कौशल कुमार, कमलेश कुमार,शंकर कुमार, कुमार श्रीकांत, रामानंद शर्मा, संजय शर्मा, रामनारायण प्रसाद, अवधेश केशरी, सुमंत शर्मा, सुनील पाल,संतोष शर्मा,चुन्नू जी रंगनाथ शर्मा, विनोद कुमार, शिशुपाल सिंह, मनोज मिश्र,मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, मृणाल कुमार, अनिता कुमारी, उम्दा कुमारी,रिंकू कुमारी, नीतु कुमारी, सुप्रिया कुमारी एवं निर्वाचन से जुड़े सरकारी कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button