अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाजारों में दिखा चहल-पहल, नही बरत रहे है लोग एहतियात।

ठाकुरगंज/सुमित राज यादव, किशनगंज के विभिन्न प्रखंडों के हिस्से में अब आम जनजीवन पूरी तरह सामान्य दिखने लगा है।हालांकि, भीड़ नियंत्रित दिख रही है।सभी दुकाने लगभग खुल चुकी है। बेसब्री से लॉकडाउन खत्‍म होने का इंतजार कर रहे लोग आज भी कोरोना को लेकर एहतियात बरतने से खुद को दूर रख रहे है जो बहुत चिंतनीय विषय बनता जा रहा है।लॉकडाउन खुलने के बावजूद कई तरह के एहतियात बरतने होंगे।अब एक मात्र कारण है कि इसके खत्‍म होते ही जिंदगी सामान्‍य नहीं हो जाएगी।जिसके लिए बहुत सावधान रहने की जरूरत अब और होगी और अपनी सेहत का ख्‍याल रखना होगा।क्योंकि, कोरोना के संक्रमण का खतरा तब भी बना रहेगा।यहां तक कि कुछ चीजों को लॉकडाउन खत्‍म होते ही नहीं करनी चाहिए।जिसमे, ​तुरंत वेकेशन प्‍लान नहीं करें।दुनिया भर में कोरोना के फैलने का कारण ही लोगों का एक देश से दूसरे में आना-जाना रहा है।लॉकडाउन के नियमों में ढील मिलने के बावजूद कुछ महीनों के लिए फैमिली वेकेशन प्‍लान नहीं करना चाहिए। बाहर जाकर अपनी सेहत को खतरे में डालने के बजाय बेहतर यही होगा कि आप घर में सुरक्षित रहें।किसी भी परिस्थितियों में हाथों को धोना बंद नहीं करना होगा।कोविड-19 ने लोगों में हाथ धोने की अच्‍छी आदत डाल दी है।बार-बार हाथ धोने से न केवल कोरोना की रोकथाम में मदद मिलती है।बल्कि, कई और बीमारियां भी आपसे दूर रहती हैं।कोरोना महामारी के खत्‍म होने के बाद भी यह आदत बनाकर रखने की जरूरत है।स्वभाविक सी बात है कि आप अपने दोस्‍तों से मिलने के लिए तड़प रहे होंगे।उनके साथ क्‍लब में पार्टी या कैफे में जाने के लिए आप खुद को रोक नहीं पा रहे होंगे।ऐसे में सभी लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।कैफे या क्‍लब जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर पार्टी करना संक्रमण को दावत देने के बराबर है।इसलिए, बेहतर यही होगा कि हमें अभी ऐसा कुछ भी करने से परहेज करना होगा।कुछ और समय के लिए दोस्‍तों से दूरी बनाकर ही रखना ही बेहतरीन विकल्प हैं।डॉक्टर्स का कहना है कि एहतियात इलाज से बेहतर है।अच्छा होगा कि सार्वजनिक स्‍थानों में मास्‍क लगाकर ही रखा जाए।ऐसा करने में कोई खराबी नहीं है।खुद को बीमार होने से बचाने के लिए सोशल डिस्‍टेंसिंग, हाथ धोना और फेस मास्‍क का इस्‍तेमाल करते रहें।सार्वजनिक स्‍थानों पर बिना मुंह ढंके खांसना और छींकना हमेशा बुरा माना जाता है।खांसी और छींक से ड्रॉपलेट दूसरों तक पहुंचते हैं और उन्‍हें संक्रमित करते हैं। इसलिए पब्लिक प्‍लेस में हाईजीन को मेनटेन करना चाहिए।खांसते और छींकते समय मुंह और नाक को अवश्य ढंकना चाहिए। अखबारों और टीवी चैनलों के माध्यम से ऐसे कई मामले सामने आए हैं।जहां, कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं।ऐसे में यह जान पाना कठिन है कि कौन संक्रमित है और कौन नहीं।ऐसे में लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद भी सोशल डिस्‍टेंसिंग को मेनटेन करके रखें।बड़ी पार्टी, फैमिली फंक्‍शन वगैरह से बचना होगा।जितना हो सकता है उतना भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से हमें परहेज करना चाहिए। अभी घरों पर रहना और एहतियात बरतने के अलावा कोरोना के बचने के कोई उपाय नहीं है।जरूरत के समय ही घर से निकले और अनावश्यक रूप से घरों से सदस्यों को निकलने से परहेज करने की जरूरत है।

किशनगंज पुलिस जिलावासियों को करेगी जागरूक

किशनगंज पुलिस अधीक्षक ने सोसल मीडिया साइस्ट्स के माध्यम से जिलावासियों को सूचित करते हुए कहा है कि किशनगंज पुलिस का अगला अभियान मास्क और सोशल डिस्टेंसिग के लिए जागरूकता शिविर आयोजित कर किशनगंज जिलावासियों को किशनगंज पुलिस थाना क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से जागरूक करेंगे।उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा है कि जागरूकता ही बचाव हैं।जिले वासियों से सहयोग करने की मदद बात कही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button