ठाकुरगंज : मुखिया तोहिद आलम की अध्यक्षता में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का किया गया गठन..

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत मालिनगांव पंचायत में स्थित सामुदायिक भवन हमला आमबाड़ी ग्राम पंचायत मालीनगांव में पंचायत के मुखिया तोहिद आलम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कर मालिनगांव पंचायत के सभी वार्ड सदस्य प्रतिनिधियों को बैठक में बुलाकर बैठक में हिस्सा लेने को कहा, उक्त बैठक की अध्यक्षता में पंचायत के मुखिया तोहिद आलम ने वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन किया, इस दौरान मौके पर सुख चरण सिंह, मो० नसीम अख्तर, सुरेश साह मंडल, जावेद अख्तर, कद्दू हेंब्रम, तौसीफ आलम, जावेद आलम, मौजूद रहे। इस बैठक में पंचायत के मुखिया तोहिद आलम ने सभी वार्ड सदस्य से अपील की कि वे लोग जनता से हमेशा संपर्क में रहें और ग्रामीणों की जो भी समस्या है उनको सुनने का कार्य करें। इस बैठक में पंचायत के मुखिया तोहिद आलम ने पंचायत की अहम समस्याओं पर गंभीरता से वार्ड सदस्य प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। तोहिद आलम ने कहा कि पंचायत को बेहतर से बेहतर बनाने व पंचायत में बेहतर काम करने एवं योजनाओं का ग्रामीणों को पूरा पूरा लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा, आगे उन्होंने कहा कि मैं जमीन से जुड़ा हुआ मुखिया हूं इसीलिए मैं ग्रामीणों के हर दुख -सुख को समझता हूं।