पोस्टल बैलेट का फोटो फेसबुक पर साझा कर मतदान गोपनीयता भंग, प्रशासन ने दर्ज की प्राथमिकी
पोस्टल बैलेट का फोटो सोशल मीडिया पर साझा कर मतदान गोपनीयता भंग — सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 53-ठाकुरगंज की सख्त कार्रवाई
किशनगंज,06नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी) द्वारा सोशल मीडिया, टीवी और प्रिंट मीडिया में प्रसारित पेड न्यूज़, फेक न्यूज़ एवं अनुचित प्रचार-प्रसार पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
इसी क्रम में किशनगंज स्थित Facilitation Center में 29 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 6 बजे तक पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया संचालित की गई। इसी दौरान यह मामला प्रकाश में आया कि नफीस अहमद द्वारा अपने पोस्टल बैलेट मतपत्र पर किए गए मतदान को मोबाइल से रिकॉर्ड कर फेसबुक पर साझा किया गया है।
पीठासीन पदाधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार, पोस्टल बैलेट संख्या 0303 (जो मो० अकील को निर्गत किया गया था) के माध्यम से मतदान की गोपनीयता भंग की गई है तथा मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है।
सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 53-ठाकुरगंज-सह-कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत ठाकुरगंज के निर्देशानुसार, उक्त कृत्य के लिए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई है। साथ ही, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है।
इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता भंग करने, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने एवं सोशल मीडिया पर अनुचित गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



