किशनगंज : ओरेकल इंटरनेशनल स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन।

नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पूर्व उपाध्यक्ष ने की शिरकत एंव बच्चों का किया उत्साहवर्धन।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के चकला पंचायत स्थित ऑरेकल इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष एडवोकेट इंद्रदेव पासवान, उपाध्यक्ष निकहत कलीम, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मो कलीमुद्दीन विशिष्ट अतिथि रहे। राहत संगठन की सचिव फरजाना बेगम, समाजसेवी अल्हाज अली रजा सिद्दीकी, मास्टर अब्दुल वाहिद मुखलिस सहित सैकड़ों अभिभावकों व गणमान्य लोगों ने भाग लिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट इंद्रदेव पासवान, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष निकहत कलीम, नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद मो० कलीमुद्दीन ने स्कूल के संस्थापक सफीरुद्दीन राही एवं स्कूल की निदेशक कहकशां यास्मीन ने गुलदस्ता भेंट कर और शॉल ओढ़ा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
वहीं, अल्हाज अली रजा सिद्दीकी, फरजाना बेगम, अब्दुल वाहिद मुखलिस व उक्त अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर किशनगंज नगर परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान ने उक्त स्कूल की शैक्षणिक सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि हमें किशनगंज जिले से निरक्षरता को मिटाना है और इसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की जाए और इन शिक्षण संस्थानों में काम करने वाले और हमेशा सक्रिय रूप से भाग लेने वाले लोगों का उत्साहवर्धन किया जाये।
मो० कलीमुद्दीन ने स्कूल और सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ संस्कार पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों द्वारा मोबाइल फोन के उपयोग में सावधानी बरतने पर जोर दिया। नगर परिषद उपाध्यक्षा निकहत कलीम ने कहा कि ज्ञान जीवन है और अज्ञानता मृत्यु है, इसलिए अपने आप को अधिक से अधिक शिक्षा पाने केलिए तैयार करें। डा फरजाना बेगम ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे वर्तमान समय और परिस्थितियों में अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें और अपने बच्चों को अनावश्यक रूप से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से रोकें। मास्टर अब्दुल वाहिद मुखलिस ने सुखी और सफल जीवन में शिक्षा के महत्व पर विशेष ध्यान आकर्षित किया और कहा कि शिक्षा के बिना जीवन व्यर्थ है। स्कूल के केयरटेकर सफीरुद्दीन राही ने शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की अपनी उच्च महत्वाकांक्षा व्यक्त की, जबकि निदेशक कहकशां यास्मीन ने स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्कृष्ट प्रशिक्षण पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हाजी अली रेजा सिद्दिकी ने कहा कि वे तमाम लोग सम्मान के योग्य हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
इस समय शिक्षा एक बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। एंव अंत में सफीरूद्दीन राही ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।