ताजा खबर
बगहा चीनी मिल द्वारा घटतौली एवं मनमानी का शिकायत मिलने पर का दौरा किया।

सोनू कुमार /इस दौरान माननीय मंत्री महोदय को किसानों द्वारा मिल रहे शिकायत एवं सुझाव पर तत्काल चीनी मिल प्रशासन को इस कमी को दूर करने हेतु सजग होकर कार्य करने का निदेश दिया । इसी क्रम में बिहार सरकार के द्वारा एक्शन लिया गया और बिहार सरकार ने बगहा के किसानों को किसी भी चीनी मिल में अपना फसल बेचने के लिए स्वतंत्र किया एवं इस आशय की अधिसूचना संचिका सं0-68/सी0सी0, दिनांक-20 मई, 2024 द्वारा बिहार सरकार ने निर्देश भी जारी कर दी है । अब चीनी मिल के मनमानी को खत्म किया जाएगा ।
इसी आलोक में श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर सरकार की उपलब्धियां गिनवाई तथा सभी लोगों से तीर छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की ।