अजब-गजब

सामान्य प्रेक्षक श्री आलोक कुमार सिंह का कोडरमा दौरा l

विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण l

अभिजीत दीप –कोडरमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। प्रेस वार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने सामान्य प्रेक्षक श्री आलोक कुमार सिंह का कोडरमा भ्रमण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 05 कोडरमा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं की जानकारी ली। साथ ही विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वरीय प्रभारी श्री कुमार ने एमसीएमसी एवं पेड न्यूज की मॉनिटरिंग प्रणली के बारे में बताया और उन्होंने मीडिया प्रधिकार पत्र एवं लोकसभा चुनाव में कवरेज के दरम्यान मीडिया के लिए अनुपालन योग्य अन्य नियमों की जानकारी दिया। इस मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार व विभिन्न मीडिया संस्थानों से पत्रकारगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!