15 जनवरी को नवाजगढ़ में आयोजित होगा विराट शिव गुरु महोत्सव

राजीव कुमार नवादा :-15 जनवरी को नवाजगढ़ में होगा विराट शिवा गुरु महोत्सव लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल, तैयारी जोरों पर, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद के नवाजगढ गांव में 15 जनवरी सोमवार को आयोजित होने वाले विराट शिव गुरु महोत्सव की तैयारी जोरों पर है.
गुरुवार को वारिसलीगंज बाजार में संपर्क अभियान पर निकले शिव शिष्य परिवार के जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण बनकर ने बताया कि 15 जनवरी को प्रातः 10 बजे से 2:30 अपराह्न तक नवाजगढ़ गांव में विराट शिवगुरु महोत्सव का आयोजन होगा.
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शिव शिष्या दीदी बरखा आनंद पधार रही हैं. बिहार प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों से भी काफी संख्या में शिव शिष्यों के पहुंचने का अनुमान है.
संपर्क अभियान टोली में साथ चल रहे शशि शेखर ने बताया कि इस महोत्सव में लाखों श्रद्धालु के भाग लेने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सैंकड़ों शिव शिष्य भाई बहन दिन रात एक किए हुए हैं.
शिव शिष्या बहन संगीता ने बताया कि जिला एवम स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं, महोत्सव में भाग लेने वाले भाई बहनों की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा.
शिव शिष्य परिवार के नवादा जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण बनकर को जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा ने अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा तथा मंदिर के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण दिया.
साथ ही, श्री शर्मा ने 15 जनवरी को शिव गुरु महोत्सव में भाग लेने वाले भाई बहनों से 22 जनवरी को दिन के 11 बजे से 1 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सामूहिक रूप से लाइव प्रसारण देखने तथा रात में दीपोत्सव मानने का अनुरोध किया.
मौके पर शिव शिष्य राजू सिंह, कृष्णा जी, संगीता देवी, सुमा देवी, सुलेखा देवी, पानो देवी, बबीता देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी, संजय कुमार ज्वैलर्स, आरएसएस के नगर व्यवस्था प्रमुख उमेश कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.