पटना कैम्प कार्यालय में छात्र राष्ट्रीय लोक जनता दल बिहार प्रदेश का बैठक छात्र लोक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष साद अनवार जी के अध्यक्षता में किया गया।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :- बैठक का संचालन प्रदेश प्रधान महासचिव प्रतिक कुशवाहा ने किया। बैठक आगामी 23 जनवरी 2024 पार्टी के द्वारा आयोजित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में कर्पूरी जयंती समारोह की तैयारी पर चर्चा हुआ। प्रदेश अध्यक्ष साद अनवार ने बताया कि श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले कर्पूरी जयंती में 2000 से अधिक छात्र भाग लेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभी तत्काल प्रभाव से चार लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसमे अनीष मौर्या तथा परमिंदर कुमार को काराकाट, सुरज मौर्या को मुंगेर, मोहन जयसवाल को सुपौल एवं बख्तियार अहमद रजा तथा सुहैल अरमान जी को सीतामढ़ी लोकसभा का प्रभारी बनाया गया| बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र रालोजद के प्रकोष्ठ प्रभारी राहुल कुमार एवं छात्र रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष विराट कुशवाहा उपस्थित रहे|